मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम कर दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पहले ही हरी झंडी दिखा दी थी लेकिन आधिकारिक आदेश अब जारी किया गया है। होशंगाबाद का नाम सुल्तान होशंग शाह के नाम पर रखा गया था।
होशंग शाह की सत्ता 1404-1435 तक रही। होशंग शाह ने ही नर्मदापुरम का नाम होशंगाबाद रखा था। सरकार ने बाबई का नाम बदलकर माखन नगर किए जाने की अधिसूचना भी जारी की है। होशंगाबाद का बाबई माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली है। इसी वजह से इसका नाम भी बदला गया है।