लोहरदगा। भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन की खबर के बाद जिले में संगीत प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रही था कि आज वे दुनिया छोड़कर चली गयी।
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित संगीत प्रेमियों ने उनके निधन पर शोक जताया। उन्हें श्रद्धांजलि दी। सांसद ने कहा कि उनकी बहन लोहरदगा में कार्यक्रम के दौरान आई थी। हमने लता दीदी को भी बुलाने का प्रयास किया था, लेकिन संयोग से वे नहीं आ सकी। उन्होंने 2 मिनट का मौन धारण रखते हुए कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
बाल कलाकार वैष्णवी सोनी ने कहा कि सरस्वती माता अपने साथ अपने भक्त को लेकर चली गई। आज का दिन कभी भूला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा लता मंगेशकर सभी के दिल में और पूरे देश में अमर रहेगी। उनके गाने को गाकर आज भी लाखों परिवार का घर चलता है।