मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट से राहत ! बांदा जेल से बाहर आकर कर सकते हैं नामांकन

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को नामांकन फार्म भरने के लिए इजाजत दे दी है। नामांकन की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए मुख्तार के अधिवक्ता, प्रस्तावकों, नोटरी अधिवक्ता एवं फोटोग्राफरों को बांदा जेल में जाने की अनुमति मिल गई है।

मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने कोर्ट में अर्जी दी थी। इसमें बताया था कि मऊ की सदर विधानसभा से मुख्तार अंसारी विधायक हैं। वह विधानसभा चुनाव 2022 में इसी सीट से नामांकन करना चाहते हैं। मुख्तार अंसारी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।