हजारीबाग प्रशासन के रोकने के बाद सड़क किनारे धरने पर बैठे सांसद दीपक प्रकाश

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बरही में रूपेश पांडेय हत्याकांड अब पूरी तरह से राजनीति रंग में रंग गया है।

बीजेपी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को दिल्ली से बरही जाने के क्रम में रांची एयरपोर्ट पर रांची प्रशासन की तरफ से रोक लिया गया था, तो शुक्रवार को बरही जाने के क्रम में हजारीबाग प्रशासन ने बरही से लगभग 60 किमी पहले चरही थाना क्षेत्र के निकट 15 माइल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को रोक लिया है। दीपक प्रकाश वहीं सड़क के किनारे कुर्सी लगाकर बैठ गए थे।

भारी मात्रा में वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि दीपक प्रकाश बरही में रुपेश पांडेय के परिवार वालों से मिलने बरही जा रहे थे।