मां ने कराया अपनी ही बेटी का रेप, कोर्ट ने सुनाई 10 साल जेल की सजा

अपराध देश
Spread the love

केरल। मां अपने बच्‍चों की भलाई के लिए खुद को बलिदान करने से भी नहीं चूकती, पर क्‍या हो अगर एक मां खुद अपनी बेटी की इज्‍जत की दुश्‍मन बन जाए. इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है, पर रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला एक ऐसा ही मामला केरल में सामने आया है.

यहां एक मां ने अपनी ही बेटी का रेप करवाया. वह भी एक नहीं, कई बार. कोर्ट ने इस मामले में दोषी पाई गई 50 वर्षीय महिला को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ कोर्ट ने रेप करने वालों को भी सजा दी है. आरोप है कि मुवत्तुपुझा से कायनाडू मूल की एक महिला ने बार-बार अपनी 16 वर्षीय बेटी के बलात्कार के लिए उकसाया.

कोर्ट ने महिला और उसके 36 वर्षीय दोस्त अरुण कुमार को मामले का दोषी ठहराया है. महिला को 10 साल के कठोर कारावास और कुमार को 20 साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही दो लाख रुपये का जुर्माने भी लगाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2017 से लेकर अगस्त 2017 के बीच बच्ची के साथ कई बार बलात्कार किया गया. कुमार कई बार लड़की को इडुक्की में पल्लीवसल लेकर गया, जहां उसके साथ रेप किया गया. यह मामला तब सामने आया था, जब बीते दिनों बार बार अपने रिश्तेदारों के हाथों कथित रूप से बलात्कार की शिकार बनी 18 साल की एक किशोरी घर में फांसी पर लटकी मिली थी.