मनी लॉन्ड्रिंग : ईडी ने कुर्क की पत्रकार राणा अय्यूब की 1.77 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि

अपराध देश
Spread the love

नई दिल्ली। ईडी ने चर्चित पत्रकार राणा अयूब की 1.77 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कुर्क कर ली है। एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के अंतर्गत राणा और उनके परिवार के नाम पर बैंक में जमा राशि की कुर्की के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया।

अयूब के खिलाफ धन शोधन का मामला गाजियाबाद पुलिस की सितंबर, 2021 की प्राथमिकी पर आधारित है। प्रवर्तन निदेशालय ने पत्रकार राणा के 1.77 करोड़ रुपये से अधिक सार्वजनिक दानदाताओं से जुटाए गए धर्मार्थ फंड में कथित अनियमितताओं के बाद यह कार्रवाई की है। पुलिस ने हिंदू आईटी सेल नामक एक एनजीओ के संस्थापक और गाजियाबाद के इंदिरापुरम के निवासी विकास सांकृत्यायन की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

उधर, अय्यूब का कहना है कि केटो के माध्यम से प्राप्त पूरे दान का हिसाब है और एक पैसे का दुरुपयोग नहीं किया गया है।