मनरेगा बीपीओ 5000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

गुमला। गुमला स्थित घाघरा प्रखंड कार्यालय में तैनात मनरेगा बीपीओ विपिन कुमार को एसीबी ने घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मनरेगा बीपीओ 5000 रुपए घूस ले रहा था।

एसीबी के इंस्पेक्टर शाहिद गुलाम अंसारी ने बताया कि घाघरा प्रखंड के जलका ग्राम निवासी संतोष साहू ने एसीबी में आवेदन दिया था कि बीपीओ विपिन कुमार 15 हजार रुपए घूस मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद सत्यापन के लिए वे लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे। वहां बीपीओ को पांच हजार रुपए घूस के पैसे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता संतोष साहू ने बताया कि रुकी जामटोली में आंगनबाड़ी कार्य कराया जा रहा था। इसमें बीपीओ ने 15 हजार रुपए घूस की मांग की थी। उस पर उन्होंने पांच हजार रुपए बीपीओ को पहले दिया और काम को शुरू कराया। उसके बाद बीपीओ ने काम को रोक दिया।

साथ ही कहा कि पहले पूरा पैसा दो। उसके बाद ही काम शुरू करना। उसके बाद उन्होंने एसीबी को इसकी सूचना दी।