लता मंगेशकर ने आजतक इस कारण नहीं की शादी, पिता की मौत थी बड़ी वजह!

देश
Spread the love

दैनिक भारत 24. com विशेषः

मशहूर सिंगर लता मंगेशकर सिनेमा जगत की एक ऐसी गीतकार हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ गायकी और परिवार के नाम कर दी। सिर्फ 13 साल की उम्र से गायकी की दुनिया में कदम रखने वाली लता दीदी ने अलग-अलग भाषाओं में ना जाने कितने सुपरहिट और यादगार नगमे सिनेमा को दिए जो हमेशा याद किए जाएंगे।

ये मुकाम हासिल करने के लता को मेहनत के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई समझौते करने पड़े। कम उम्र में ही पिता का साया सिर से उठ जाना दुनिया उजड़ जाने से कम नहीं था, लेकिन लता मंगेशकर ने ना केवल ख़ुद को संभाला, बल्कि परिवार को भी पाला और एक ऐसा मुकाम हासिल किया जहां तक पहुंचने का लोग सिर्फ सपना देख पाते हैं। इन सारी कठनाइयों का सामना करते-करते कब वक्त गुज़र गया पता ही नहीं चला और यही वजह है कि लता दीदी ने कभी शादी नहीं की।

लता मंगेशकर के मुताबिक वो अपनी जिम्मेदारियों में इतनी उलझी रहीं कि उन्हें शादी करने के ख्याल ही नहीं आया। इस बात का खुलासा ख़ुद लता मंगेशकर कर चुकी हैं। दरअसल, लता मंगेशकर के पापा की मौत तभी हो गई थी जब वो बहुत कम उम्र की थीं. इसके बाद सारी जिम्मेदारियां उनके सिर पर आ गईं। 13 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया। ऐसे में कभी शादी का ख्याल ही नहीं आया।

उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी संगीतज्ञ थे। लता ने शुरुआती दौर में उन्हीं से गायकी के गुण सीखे। साल 1942 में उनके पिता की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हो गई। इसके बाद उनके पिता के दोस्त मास्टर विनायक ने लता का करियर संवारा था।