मुंबई। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ी है। अब इस सूची में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का नाम भी शामिल हो गया है। पहले यह फिल्म इस साल 25 मार्च को रिलीज होने वाली थी। अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट घोषित कर दी है।
कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2′ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनीस बाज्मी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में कार्तिक, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आएंगे।’ ‘भूल भुलैया 2’ का रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ से टक्कर होने वाली है। ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ भी 20 मई को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।