रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में इसे जारी किया गया है। इसके मुताबिक 4885 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
आयोग ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा है कि झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2021 राज्य के 24 जिलों के 1102 परीक्षा केन्द्रों में 19 सितंबर, 2021 को हुई थी। ओएमआर उत्तर पत्रकों के स्कैनिंग एवं मूल्यांकन के बाद 1 नवंबर, 2021 को आयोग की वेबसाईट पर उक्त परीक्षा में औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया।
आयोग ने कहा कि इसके बाद अनेक अभ्यर्थियों द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में विभिन्न रिट याचिकाएं दाखिल की गई। उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद आयोग द्वारा 4885 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए संशोधित परीक्षाफल औपबंधिक रूप से प्रकाशित किया गया है।