
- उपायुक्तों को भी दी गई जानकारी
रांची। झारखंड के छह जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसका आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने 2 फरवरी को आदेश जारी कर दिया। इसकी जानकारी संबंधित जिलों के उपायुक्तों को भी दी गई है।
जारी आदेश में सचिव ने लिखा है कि उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के प्रतिनियोजन से संबंधित प्रतिवेदन की मांग सभी जिला से 11 अक्टूबर, 2021 से की गई थी। निदेशालय द्वारा 22 नवंबर, 1 दिसंबर और 9 दिसंबर, 2021 और प्रत्येक सप्ताहिक समीक्षा बैठक में इसे स्मारित किया गया।
सचिव के मुताबिक स्मारित करने के बावजूद भी वाछित प्रतिवेदन गिरिडीह, खूंटी, पलामू, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा और साहेबगंज के जिला शिक्षा अधीक्षक से अभी तक अप्राप्त है। इसके कारण राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना का पूर्ण क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
सचिव ने लिखा है कि जिला शिक्षा अधीक्षकों का यह कार्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है। अतः जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह, खूंटी, पलामू, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा एवं साहेबगंज का वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।