गुजरात। अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले ODI मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्ट इंडिज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 4 विकेट खोकर 178 रन बना ली। इस तरह टीम ने पहला मैच 6 विकेट से जीत लिया।