नई दिल्ली। भारत के विस्फोटक ओपनर ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज की 146 KMPH की रफ्तार लिए हुए गेंद उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है और अब उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया है। बल्लेबाजी करते वक्त किशन को लाहिरू कुमारा की बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वो क्रीज पर ही बैठ गए थे। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी थी और 15 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए।
बाद में ईशान को आगे की जांच के लिए कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीटी स्कैन के बाद उन्हें आईसीयू से बाहर ला दिया गया। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है। माना जा रहा है कि ईशान के स्वास्थ्य को लेकर जल्द ही डॉक्टरों की तरफ से जानकारी दी जाएगी।