रांची के जुमार नदी श्मशान में एक साथ धू-धू कर जल उठीं 27 चिताएं, जानिए पूरा माजरा

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची स्थित रिम्स में पड़े 27 लावारिश शवों का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। मुक्ति संस्था की ओर से पूरे विधि विधान के साथ जुमार नदी तट पर सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान संस्था के कई सदस्य शामिल हुए। शवों के अंतिम संस्कार में प्रवीण लोहिया, परमजीत टिंकु, अमित किशोर, सुदर्शन अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, नवीन मित्तल, उज्ज्वल जैन, अरुण कुरतियार और संजय गोयल शामिल हुए।

साथ ही राहुल चौधरी, आदित्य रजगरिया, संजय अग्रवाल, गौरव केडिया, शिव शंकर शर्मा, मनीष तांतिया, मनीष जैन के नाम भी शामिल हैं। मुक्तिधाम में दिनेश गाबा, सुनील अग्रवाल, बलबीर जैन, हरीश नागपाल, कमल चौधरी, संदीप पापनेजा, आशुतोष अग्रवाल, राजेश विजयवर्गीय, संदीप कुमार, रवि अग्रवाल और मनोज पाठक ने भी सहयोग किया।