- धनवार और बिरनी प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक संपन्न
योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। जमुआ प्रखंड और देवरी प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने की। उन्होंने बारी-बारी से बैंकवार पीएमईजीपी, मुद्रा लोन, केसीसी, पीएमएवाई, पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, डीबीटी आदि की समीक्षा की।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि 54 हजार विद्यार्थियों का खाता नहीं रहने के कारण छात्रवृत्ति सहित अन्य राशि संबंधित विभाग में पड़ा हुआ है। विद्यार्थियों का युद्धस्तर पर खाता खोले और खुल गए खाता में आधार सीडिंग करें, ताकि छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थियों को मिले।
सिंह ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा-जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ना है। पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना है। शाखा स्तर पर ऋण मुक्ति अदालत का आयोजन 5 फरवरी को किया जा रहा है। प्रचार प्रसार बीसी के माध्यम से किया जा रहा है।
बिरनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि संबंधित विभाग कार्य निष्पादन की दिशा में समन्वय के साथ बेहतर कार्य कर रहे है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के बीआरपी, जेएसएलपीएस बीपीएम, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे।