‘देश छोड़कर भागा नहीं हूं’ : रूसी मीडिया के दावों के बाद राजधानी कीव की सड़क पर उतरे यूक्रेनी राष्ट्रपति

दुनिया
Spread the love

यूक्रेन। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने राजधानी कीव की सड़क से एक वीडियो जारी कर रूसी मीडिया की उन दावों को अफवाह बताया है, जिनमें कहा गया कि जेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं। वीडियो में अपने सलाहकारों और प्रधानमंत्री से घिरे जेलेंस्की कहते देखे जा सकते हैं, ‘हम सभी यहां हैं।’

उधर, रूस के आक्रमण से अपने देश की रक्षा के लिए यूक्रेन के करीब 18,000 लोगों ने बंदूकें उठा ली हैं। यूक्रेन की सरकार ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे रूसी सैनिकों को खदेड़ने के लिए हथियार उठा लें। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेट्रोल बम बनाने की जानकारी भी शेयर की है।