गुजरात। गुजरात के अरवल्ली जिले से दिल दहला देने वाली खबर आयी है। मेघरज बीटी छापरा गांव में किसी बात से नाराज पति ने पत्नी को मारने के लिए जिस तरह का कदम उठाया, उससे हर कोई सन्न है।
पति जिलेटिन कैप (डेटोनेटर बम) लगाकर ससुराल पहुंचा और पत्नी को गले लगाया। इसी के साथ विस्फोट हो गया। दोनों के चिथड़े उड़ गये। पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पति की अस्पताल में मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले दो-तीन सालों से लगातार झगड़े हो रहे थे, लेकिन झगड़े की वजह किसी को पता नहीं है। यहां तक कि बीस वर्षीय बेटे को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, हत्या के खतरनाक अंदाज से पुलिस और लोग इसके पीछे अवैध संबंध होने का अनुमान लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीटी छापरा गांव की शारदाबेन की शादी मुलोज के डेरा डूंगरी गांव निवासी लालाभाई के साथ करीब 21 साल पहले हुई थी। उनका 20 साल का एक बेटा भी है। कुछ दिनों पहले शारदाबेन मायके आई थीं।
रात लालाभाई गांव पहुंचा, तो परिवार के लोगों को लगा कि वह पत्नी को लेने आया है, लेकिन वह शरीर पर डेटोनेटर लगाकर पहुंचा था। वह अपने कमरे में गया और पत्नी को गले लगा लिया, तभी धमाका हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।