गुरुग्राम : लाइक और कमेंट की चाह में 4 दोस्तों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

देश
Spread the love

हरियाणा। घटना हरियाणा के गुरुग्राम स्थित बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास की है। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर वीडियो रील डालकर लोगों के लाइक और कमेंट हासिल करने की चाह में चार दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। चारों युवक बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास लाइन पर मोबाइल में वीडियो बना रहे थे।

चश्मदीदों ने बताया कि चारों युवक रेलवे लाइन पर काफी देर से मौजूद थे और आपस में एक दूसरे की फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे। ट्रेन आने के बाद भी ट्रैक से नहीं हटे। जीआरपी थाना पुलिस ने दो मृतकों की पहचान देवीलाल कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय समीर और 16 वर्षीय अनस के रूप में की है।