टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इलकर आयशी को मिली एयर इंडिया की कमान

देश
Spread the love

नई दिल्ली। एयर इंडिया में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) ने सबसे पहले इसके कामकाज के तरीके को बदलने पर फोकस किया है। इस सिलसिले में टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन Ilker Ayci को एयर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है। 51 साल के इलकर आयशी टर्की के बिजनेसमैन हैं। उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अब उन्हें एयर इंडिया की कमान मिली है। Ayci ने साल 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की। 1995 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ यूके में पढ़ाई पूरी की। 1997 में उन्होंने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम को पूरा किया।

आयशी 1 अप्रैल 2022 से एयर इंडिया के कामकाज को देखेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद इलकर आयशी ने कहा कि एयर इंडिया एक आइकॉनिक एयरलाइन है। एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।