
उत्तर प्रदेश। असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। ओवैसी ने कहा कि मैं किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरे वाहन के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरे वाहन से निकला।
कार पर गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस का जत्था पहुंचा है। आईजी मेरठ के मुताबिक, टोल प्लाजा पर ओवैसी समर्थकों के साथ कहासुनी की जानकारी हुई है। जो दावा किया जा रहा है। उसको लेकर हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही दावों पर सच्चाई का पता लगेगा।