बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ बिना अनुमति के रोड शो निकालने का आरोप है। बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से राहुल सपा-रालोद गठबंधन के उम्‍मीदवार हैं।

राहुल यादव के खिलाफ बुलंदशहर में एफआईआर दर्ज की गई है। बुलंदशहर के डीएम के मुताबिक बिना इजाजत रोड शो निकालने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। डीएम ने बताया, ‘प्रथम दृष्टया महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बना है। उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कार्रवाई जारी है।‘

जानकारी हो कि पिछले दिनों राहुल यादव के रोड शो का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एआरओ राकेश कुमार ने रोड शो में भीड़ जमा करने पर राहुल को नोटिस देकर जवाब मांगा था।

नोटिस में राहुल से दो दिन के अंदर जवाब की मांग करते हुए पूछा गया था कि आप के खिलाफ क्यों न आप के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाए।