मणिपुर। मणिपुर में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कल (शनिवार) हुए बम धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। यह घटना मणिपुर के चूरचंदपुर जिले में हुई है। यह धमाका बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के निकट एक पुराने मोर्टार में विस्फोट के कारण हुआ है।
हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस धमाके का किसी उग्रवादी गुट या अराजक तत्वों से कोई संबंध नहीं दिखता है। पुलिस के मुताबिक, कुछ ग्रामीण पुराने मोर्टार को तोड़कर कबाड़ इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे थे जिसे बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर की फायरिंग रेंज से उन्होंने इकट्ठा किया था।
मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है, इसमें पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को होगा। बाकी सीटों पर चुनाव तीन मार्च को होना है। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।