मुंबई। एम्मे एंटरटेनमेंट के निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज रॉकेट बॉयज के लॉन्च का जश्न मनाया। अभय पन्नू द्वारा निर्देशित, सिद्धार्थ रॉय कपूर (रॉय कपूर फिल्म्स), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
लॉन्च का जश्न मनाने के लिए निर्माताओं के साथ अभिनेता जिम सराभ, इश्वाक सिंह, केसी शंकर, सबा आजाद, रजित कपूर और अर्जुन राधाकृष्णन भी शामिल हुए थे।
इस पार्टी में चार चांद लगाने, निर्देशक गौरव चावला और अनन्या बनर्जी निर्देशित हल्की-फुल्की मनोरंजक श्रृंखला कौन बनेगी। शिखरवती के कलाकार भी उपस्थित थे।