
अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। एक और सपा प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह साइकिल ईवीएम से गायब हो जाने की खबर आई है। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र कि कमालगंज बीआरसी कार्यालय स्थित बूथ नंबर 269 कि ईवीएम सुबह से ही चालू नहीं हुई। इसके बाद दूसरी ईवीएम मंगाई गई। जब मतदाता वोट डालने गये, तब उन्हें सपा का साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं दिखा।
गड़बड़ी की सूचना पर सपा प्रत्याशी के भाई राशिद जमाल सिद्दीकी बीआरसी बूथ पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने मेरा एजेंट नहीं बनाया है। सिद्दीकी ने बताया कि खिमसेपुर फतेउल्लाहपुर जलालपुर मतदान केंद्रों पर धीमी गति से वोट डलवाए जा रहे हैं। एजेंट समय पर ही बूथ पर पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि धांधली की शिकायत की जा रही है। मौके पर आए एडीएम को भी जानकारी दी है।
राशिद जमाल के चले जाने के बाद दूसरी ईवीएम मंगाई गई। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ग्राम नगला दाऊद स्थित बूथ एवं को ऑपरेटिव बैंक के बूट का निरीक्षण कल आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारी सिंगीरामपुर को देखते हुए थाना जहानगंज की ओर चले गए।
उधर, मतदान में कंट्रोल के अनुसार जिले में 11 बजे तक 25.46 फीसदी मतदान हो चुका है। फर्रुखाबाद में 27.48 फीसदी मतदान हो चुके हैं। अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में 24.86, भोजपुर विधानसभा में 24.82 और कायमगंज विधानसभा में 24.69 फीसदी मतदान हुए हैं।