सीसीटीवी कैमरा से अपराध पर नियंत्रण करने की कवायद

झारखंड
Spread the love

  • रांची के साथ दुमका में भी दुकान संचालकों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश

दुमका। झारखंड की राजधानी रांची ही नहीं उप राजधानी दुमका में भी दुकान के संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में उपायुक्त रविशंकर शुक्‍ल ने जिले के सभी प्रतिष्ठानों के साथ साथ अध्यक्ष/सचिव, दुमका जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स, फुटकर/थोक विक्रेता दुकानदार संघ, सोना-चांदी व्यवसायी संघ को आदेश की कॉपी भेजी है। रांची उपायुक्‍त भी इससे संबंधित आदेश जारी कर चुके हैं।

उपायुक्त ने जिले में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर और भविष्य में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं नियंत्रण के लिए सभी प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है। कहा कि प्रतिष्ठानों के संचालक, मालिक अपने प्रतिष्ठान, दुकान, शॉपिंग मॉल के मुख्य द्वार पर सड़क की ओर उच्च स्तर का (एचडी) सीसीटीवी कैमरा लगाएं। उनके डीवीआर में 30 दिनों तक का (24×7) निर्बाध वीडियो फुटेज सुरक्षित करने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। बाहरी कैमरे के डीवीआर के फीड को जिला कम्पोजित कंट्रोल रूम को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करायें।

उपायुक्‍त ने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों के मालिक/संचालक यथाशीघ्र अपने स्तर से अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास, सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि लोगों के जानमाल की क्षति नहीं हो। दुमका शहर में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।