बोकारो और गिरिडीह में शाखा स्तर पर 5 फरवरी को लगेगी ऋण वसूली अदालत

झारखंड
Spread the love

गिरि‍डीह। केंद्रीय अधिकारियों के आदेश और बोकारो आंचलिक कार्यालय के दिशा निर्देश पर गिरि‍डीह और बोकारो जिले की सभी बैंक शाखा में 5 फरवरी को ऋण मुक्ति समझौता के लिए शिविर लगेगा। बैंक द्वारा वाद पूर्णतः अर्थदंड, सुलह समझौते, प्री बार्गेनिंग के तहत निस्तारित किया जायेगा। एनपीए घटाना मुख्य उद्देश्य है। शिविर को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

बैंक बीसी द्वारा ऋणधारकों को ऋण मुक्ति समझौता के लिए घर घर जाकर नोटिस दिया जा चुका है। शिविर में आने के लिए प्रेरित, जागरूक किया जा रहा है। दौरा कर सभी बैंक शाखा प्रबंधक बीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि हर हाल में एनपीए में अप्रत्याशित रूप से कमी लाने के लिए केंद्रीय वरीय अधिकारियों के निर्देश पर युद्धस्तर पर कार्य बीसी के माध्यम से किया जा रहा है। ऋण वसूली विभाग के अधिकारी बीसी के साथ क्षेत्र का सघन दौरा कर उधारकर्ताओं से बातचीत कर ऋण मुक्ति के लिये जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं।

शिविर में केसीसी उधारकर्ताओं को एकमुश्त समाधान (ओटीएस) का अवसर प्रदान किया गया है। इस बाबत बीसी को सख्त निर्देश और हिदायत दी गई है। बैंक ऑफ इंडिया  जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ध्वनि विस्तारक यंत्र से और नुक्कड़ सभा कर ऋण मुक्ति के लिए केसीसी एनपीए किसान को प्रेरित कर रहे है।

बैंक ऑफ इंडिया मिर्जागंज शाखा प्रबंधक देवाशीष कुमार रॉय, खरगडीहा शाखा प्रबंधक चंद्रप्रकाश अग्रवाल भी प्रचार प्रसार करा रहे हैं। बैंक ऑफ इंडिया जमुआ बीसी बहादुर पंडित, वीरेंद्र कुमार यादव, बिंदु सहित अन्य बीसी प्रचार प्रसार में भूमिका निभा रहे हैं।