बेटी ने अपने ही पिता से बना लिया संबंध, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

दुनिया
Spread the love

हांगकांग। क्या कोई बेटी पिता को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दे सकती है? यह सवाल सुनकर ही शायद आपको गुस्‍सा आ जाए, पर हांगकांग में ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसकी वजह भी बेहद चौंकाने वाली है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक हांगकांग के जिला कोर्ट में यह अजीबोगरीब मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें कोर्ट को बताया गया कि पिता-बेटी के बीच पिछले कई साल से आपसी सहमति से शारीरिक संबंध हैं।

जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच संबंध तब बने थे, जब लड़की 19 साल की थी। इसकी वजह यह थी कि युवती नहीं चाहती थी कि पिता अपनी मंगेतर से शादी करे। इसलिए उसने अपने पिता को सेक्स का ऑफर दिया। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब लड़की के भाई ने पिता और बहन का सेक्स वीडियो देखा और पुलिस को इस बारे में सूचना दी, क्‍योंकि वह नहीं जानता था कि यह सेक्स दोनों की सहमति से हुआ है।

कोर्ट में युवती के वकील ने कहा कि यह मामला असाधारण है। उसने अदालत को बताया कि लड़की चाहती है कि उसके पिता को इस मामले में न घसीटा जाए। वकील ने भी युवती को भी सजा नहीं देने का आग्रह कोर्ट से किया है। उसने कहा कि युवती ने यह सब केवल इसलिए किया कि वह अपने पिता को खोना नहीं चाहती थी और यह फैसला लेते वक्‍त उसकी उम्र और समझ कम थी।

साथ ही पिता-पुत्री के इस कृत्य से समाज को कोई नुकसान नहीं हुआ है। न ही इसमें कोई जोर-जबर्दस्‍ती की गई है। इसलिए अदालत को इन दोनों को बरी कर देना चाहिए।