नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 93 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है, लेकिन देश में दिवाली के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साल 2014 के बाद यह पहला मौका है जब क्रूड के दाम इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के बाद भी राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं।
भारतीय तेल कंपनियों के मुताबिक, आज (बुधवार) यानी 9 फरवरी को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के बाजार में जबरदस्त उछाल आया है। कच्चे तेल की कीमतें 93 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने के बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट वहीं टिके हैं।
ऐसे में अनुमान है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। इंडियन ऑयल के पंप पर आज (बुधवार) यानी 9 फरवरी 2022 को पेट्रोल का रेट 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।
देश के पांच राज्यों में (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर युवाओं को नाराज करके रिस्क नहीं ले सकती।