स्कूलों में ही बनेगा बच्चों का जाति प्रमाण पत्र

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

पलामू। जिले के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र संबंधित स्कूलों में ही बनाया जायेगा। इसके लिए प्रज्ञा केंद्रों से स्कूलों को टैग कर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। प्रत्येक स्कूल में राजस्व कर्मचारी को भी टैग किया जायेगा। इसे लेकर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण को कहा गया है। उक्‍त निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने दिये। वे 18 फरवरी को शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्होंने छात्रों का खाता खोलने, छात्रवृत्ति, पोशाक, पाठ्य पुस्तक, साईकिल वितरण आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। जिला स्तर पर छात्रवृत्ति योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। छात्रवृत्ति, पोशाक वितरण, पाठ्य पुस्तकें आदि सामग्रियों के भुगतान के लिए छात्रों का बैंक खाता खोलने संबंधी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया।

उपायुक्‍त ने स्मार्ट क्लास और टैब लैब क्लास को सुचारू रूप से संचालित करने एवं इसका मॉनिटरिंग करने की भी बात कही। इस दौरान उन्होंने 9 से 12 तक के बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।