वाहनों के लर्निंग लाइसेंस के लिए 12 फरवरी को लगेगा शिविर, जानें प्रक्रिया

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय परिसर में 12 फरवरी, 2022 को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम होगा। इसमें दोपहिया और चारपहिया वाहन के लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर लगाया जायेगा।

शिविर में लर्निंग लाईसेंस बनवाने के लिए शुल्क ऑनलाईन जमा करना होगा। शिविर में इन कागजात लेकर फोटो खिंचवाने के लिए आवेदक को उपस्थित होना है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी कागजात/राशि ऑनलाईन जमा करेंगे। उसे शिविर में लेकर आयेंगे।

ये जरूरी कागजात

1. आवेदक का दो पीस फोटो

2. आधार कार्ड

3. जन्म तिथि प्रमाण-पत्र

4. आवासीय पता

5. शुल्क दोपहिया वाहन 350 रुपए और दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालन के लिए 700 रुपए