बिहारः वैशाली के उफरौल मुशहरी टोला में लगी भीषण आग, 12 घर जलकर राख, एक की मौत की सूचना

देश बिहार
Spread the love

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र की मनोरा पंचायत के उफरौल मुशहरी टोला वार्ड-13 में भीषण आग लग गयी। इस घटना में 12 घर पूरी तरह जलकर राख हो गये। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

इधर दमकलकर्मी को सूचना मिलते ही वैशाली से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, तबतक सब कुछ खाक हो चुके थे। आगलगी की घटना में कपड़ा, बर्तन, आभूषण, अनाज समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गये। घर जलने से लोगों में कोहराम मच गया। सभी परिजन रोने बिलखने लगे।

जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये। वहीं दो लोगों की आग से झुलसने की बात बताई जा रही है। वहीं एक लड़की की झुलसने से मौत की भी बात सामने आ रही है। हालांकि, आग से झुलसकर मौत के विषय में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुट गई है।