आजमगढ़: नामांकन से पहले AAP के प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव में लोग टिकट नहीं मिलने पर पार्टी को छोड़ रहे हैं, लेकिन आजमगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी के सदर प्रत्याशी ने टिकट मिलने के करीब एक सप्ताह बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया।

आम आदमी पार्टी ने करीब एक सप्ताह पहले आजमगढ़ जिले में अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें सदर विधानसभा सीट से अपने पदाधिकारी शिव गोविंद सिंह को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिव गोविंद सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बागेश्वर नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे और भाजपा में शामिल हो गए।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने आप प्रत्याशी शिव गोविंद सिंह को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर शिव गोविंद सिंह ने कहा कि हमें लगा कि वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा ही उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सकती है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो जनता के हित की सोचती है।

स्वच्छ व निर्मल प्रशासन दे सकती है। भाजपा ही युवाओ, बेरोजगारों के विकास का कार्य कर सकती है इसलिए मैंने अपना निर्णय बदला और आज मैं आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ हूं।