- कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट से जुडे़ 648 गांवों में लागू किया पौधरोपण अभियान
मुंबई। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण और समुदायों की बेहतरी के लिहाज से चंद्रपुर में अपने बेटर कॉटन प्रोजेक्ट गांवों में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। फाउंडेशन चार अलग-अलग स्थानों उप्परवाही, वरोरा, हिंगना, जिवती में किसान समुदाय के साथ काम कर रहा है।
कंपनी ने 15 उत्पादक इकाइयों के अपने प्रोजेक्ट से जुडे़ 648 गांवों में वृक्षारोपण अभियान की मुहिम छेड़ी है। इसके साथ लगभग 65,000 किसानों को जोड़ा है। इस तरह कंपनी गांवों में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को कायम रखने का प्रयास कर रही है। वर्तमान में कंपनी ने 9,37,183 पेड़ लगाए हैं। कई सरकारी विभाग, गैर सरकारी संगठन, निजी क्षेत्र, स्वयंसेवक आदि परियोजना गांवों के भीतर इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहे हैं।
इंडिया होल्सिम के सीईओ और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ नीरज अखौरी ने कहा, ‘हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे सीएसआर प्रयासों ने वृक्षारोपण अभियान की सफलता को सक्षम बनाया। वृक्षारोपण अभियान परियोजना गांवों में जैव विविधता को बढ़ाएगा। इस पहल ने प्रकृति माँ और सामुदायिक विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।’
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की निदेशक और सीईओ सुश्री पर्ल तिवारी ने कहा, ‘अनेक चुनौतियों के बावजूद हमने वृक्षारोपण कार्यक्रम को लागू किया। हम हीरापुर और मांगी के दो गांवों में घने जंगल (ऑक्सीजन पार्क) का एक नया और अभिनव विचार लेकर आए हैं, जो इन गांवों की जमीन को पेड़ों, झाड़ियों और बागों से मिलकर एक प्राकृतिक घने जंगल का रूप देगा।’