लोहरदगा। आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर लोहरदगा जिला पार्टी कार्यालय में जन-संग्रह एवं धन-संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी पदधारी एवं प्रकोष्ठ के पदधारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में नए लोगों को पार्टी का सदस्य बनाते हुए जन-संग्रह एवं धन-संग्रह किया गया। इस क्रम में जो भी धन-संग्रह हुआ, उसे जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, कार्यकारी अध्यक्ष राम नारायण प्रसाद, महासचिव विलियम कुजूर, जिला प्रवक्ता रामचंद्र गिरि, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, प्रदीप ठाकुर, सलीम पांडू आदि ने जिला कोषाध्यक्ष संजू सिंह को सौंप दिया।