पीएम के सुरक्षा सलाहकार के घर इस इरादे से कार लेकर में घुस रहा था शख्स

देश
Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 7:45 बजे एक कार सवार शख्स ने अजीत डोभाल के सरकारी आवास में घुसने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने रोका और गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि शुरुआती जांच में वह व्यक्ति दिमागी तौर पर अस्थिर है और किराए की गाड़ी चला रहा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने के बाद शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था। कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने शख्स का फुल बॉडी चेकअप किया, लेकिन उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा CISF के जिम्मे है। उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है। हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है।