देश में कम हुए 19.6 प्रतिशत कोविड केस, पिछले 24 घंटों के दौरान मिले 27,409 मरीज

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 27,409 नए केस दर्ज हुए हैं। कल के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में 19.6 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 347 लोगों ने दम तोड़ा।

देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है। इससे पहले 31 दिसंबर, 2021 को देश में कोविड के 22,775 नए मामले और 1 जनवरी, 2022 को 27,553 नए मामले सामने आए थे। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 97.82 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 55,755 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी ज्यादा है।