फर्रूखाबाद में 20 फरवरी को मतदान, 13.92 लाख मतदाता डालेंगे वोट

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार 

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये शनिवार से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। यह जानकारी यहां फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी संजय कुमार ने दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने के लिये उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के 192-कायमगंज (सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र) 193-अमृतपुर, 194-फर्रूखाबाद (सदर) तथा 195-भोजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण में 20 फरवरी दिन रविवार को 2022 को मतदान कराया जायेगा।

जिले में तीसरे चरण को होने वाले मतदान के लिये निर्वाचन अधिसूचना 25 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी। नाम की अंतिम तारीख 1 फरवरी होगी। नाम निर्देशन की जांच 2 फरवरी को और नाम वापसी की अंतिम तारीख 4 फरवरी को होगी। मतदान 20 फरवरी को और मतगणना 10 मार्च को होगी।

कुमार ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं में 13 लाख 92 हजार 269 मतदाता 989 मतदान केन्द्रों के 1626 मतदेय स्थलों पर वोट डालेंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये जिले को 15 जोन 132 सेक्टरों में विभाजित कर आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के लिये चार लेखा टीम, 12 उड़न दस्ते, 12 स्थायी निगरानी टीम, 08 वीडियो निगरानी टीम, चार वीडि‍यो अवलोकन टीम, एक मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति चार सहायक व्यय प्रेक्षक तथा एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है।