पंजाब में आगे बढ़ सकती है वोटिंग की तारीख, राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग सहमत

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब में मतदान की तारीख आगे बढ़ाने के मुद्दे पर चुनाव आयोग की बैठक खत्म हो गई है. आयोग बसपा, कांग्रेस और भाजपा की उस मांग पर सहमत हो गया है, जिसमें तीनों दलों ने 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती के कारण चुनाव को 6 दिन आगे बढ़ाने की मांग की थी.

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग बसपा, कांग्रेस, पंजाब लोक कांग्रेस और भाजपा की 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती के कारण चुनाव को 6 दिन आगे बढ़ाने की मांग पर सहमत हो गया है. सूत्रों के मुताब‍िक, आयोग 6 से 8 दिन के लिए मतदान की तारीख को बढ़ा सकता है.

चुनावी शेड्यूल के मुताबिक, राज्य में 14 फरवरी को एक चरण में ही मतदान होने वाला है. पंजाब के सीएम चन्नी ने इस बाबत चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. इसमें कहा गया कि अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोगों ने उन्हें बताया कि रविदास जयंती को लेकर बड़ी संख्या में एससी श्रद्धालु 10 से 16 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के बनारस का दौरा करेंगे. इसलिए मतदान की तिथि आगे बढ़ा दी जाए.

बीजेपी ने भी सीएम चन्नी की तरह चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर यही दलील दी थी. बसपा की पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने सबसे पहले मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी. पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भी इसी तारीख को वोटों की ग‍िनती होगी.