उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की रणभेरी कभी भी बज सकती है. चुनाव आयोग बहुत ही जल्द वोटिंग का शिड्यूल जारी कर सकता है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के तहत उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरणों में मतदान रखा जा सकता है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, पर इसी सप्ताह वह स्पष्ट संकेत दे चुका है कि कोरोना के चलते चुनावों को टाला नहीं जाएगा और यूपी में चुनाव समय पर ही होंगे.
फिलहाल चुनाव आयोग कोरोना के कहर को देखते हुए चुनाव कराने से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चुनाव आयोग की आज एक बैठक भी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद आयोग कभी भी दिन यूपी में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसके साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी.
अभी तक ऐसी चर्चा थी कि पीएम मोदी की 9 जनवरी की रैली के बाद चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, मगर अब खबर है कि पीएम मोदी की रैली रद्द हो सकती है. ऐसे में अब स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक के बाद तारीखों का ऐलान कर सकता है. बता दें कि पिछली बार 2017 में 4 जनवरी को यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गयी थी. 36 दिनों बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी.