उत्तराखंड। उत्तराखंड में इस बार 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग वोटरों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर बैठे मतदान का अधिकार दिया गया है। यहां 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसी के तहत नैनीताल जिले में 11014 वृद्ध वोटर पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।
जिले में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। पोस्टल बैलेट प्राप्त करने के लिए वोटर को फार्म 12-डी भरना होगा। यह फार्म बीएलओ के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।