मुंबई। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म लाइगर (साला क्रॉसब्रीड) की पहली झलक 31 दिसंबर को नए साल के उपहार के तौर पर लॉन्च की गई थी। यह वीडियो दर्शकों को एड्रेनालाईन पंपिंग एमएमए फाइट सीक्वेंस की एक झलक दिखाता है। साथ ही ‘मुंबई के स्लम डॉग ऑफ स्ट्रीट्स’ और ‘चाय वाले’ के संघर्षों को भी दर्शाता है।
निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने विजय देवरकोंडा को इस बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया प्रोजेक्ट में ऐसे स्टाइलिश और एक्शन अवतार में दिखाया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया होगा। उन्होंने एक अलग और ट्रेंडी लुक के साथ विजय के किरदार को आक्रमक ढंग में बदल दिया है। उनके इस मेकओवर ने सभी को चकित कर दिया है।
लाइगर की झलक ने अब नई आने वाली उन सारी पैन इंडिया फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। इस वीडियो ने केवल 7 घंटों में पिछले सारे बेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इसे 24 घंटें में 16 मिलियन बार देखा गया। यह वीडियो यूट्यूब पर सबसे उपर ट्रेंड कर रहा है।
यह फिल्म पूरी जगन्नाथ निर्देशित, धर्मा प्रोडक्शंस और पूरी कनेक्ट्स अंतर्गत करण जौहर, चार्मी कौर, अपूर्व मेहता और हीरू यश जौहर द्वारा निर्मित है। फिल्म लाइगर साला क्रॉसब्रीड 25 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।