सीएमपीडीआई औषधालय में बुजुर्गों का शुरू हुआ टीकाकरण

झारखंड
Spread the love

रांची। कोरोना टीकाकरण अभियान की ऐतिहासिक तीसरी खुराक की घोषणा पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके तहत सीएमपीडीआई औषधालय में रांची जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण 10 जनवरी को शुरू हुआ।

इसमें स्वास्थ्यकर्मी एवं 60+ वर्ष-सह-रुग्णता के वरिष्ठ नागरिकों को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी-सह-नोडल अधिकारी डॉ ओम प्रकाश की देखरेख में टीका दिया गया।

सीएमपीडीआई औषधालय में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार टीकाकरण शुरू किया गया। सीएमपीडीआई औषधालय में डॉ स्नेहलता मिंज ने पहला टीका लिया।

इस अभियान को सफल बनाने में औषधालय के राजर्षि नाथ, सूरज नारायण लाल, अक्षय कुमार सिंह, अमित कुमार, टुकलाल निराला एवं बाबुलाल का योगदान है।