आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। राज्य सरकार के निर्देश पर लोहरदगा जिले में 15 से 18 उम्र के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से प्रारंभ हो गया। जिले में सदर प्रखंड में दो और भंडरा, किस्को, कुडू एवं सेन्हा प्रखण्ड में एक-एक विद्यालय को टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था।
सदर प्रखंड में चुन्नी लाल उच्च विद्यालय और नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय के अलावा पुराना मेसो भवन में भी 15 से 18 उम्र के बच्चों ने टीका लिया। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि जिले में योग्य 15 से 18 वर्ष की उम्र के स्कूली व इंटर कॉलेज के बच्चों इस टीकाकरण अभियान से अच्छादित किया जाय।
ज्ञातव्य हो कि लोहरदगा जिले में 15-18 वर्ष की उम्र के 33,569 बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम से अच्छादित किये जाने का लक्ष्य है। इस उम्र के बच्चों का टीकाकरण के अतिरिक्त अन्य उम्र के लोगों का भी टीकाकरण पूर्व की भांति सुचारू रूप से जारी रहेगा।