
बोकारो। रात में राशन दुकान में दो लोग सो रहे थे। सुबह उनकी लाश मिली। घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। वहां लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
यह मामला झारखंड के बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है। यहां स्थित राशन दुकान में अरुण महथा (55) और फटिक धीवर सो रहे थे। रात में चोरी करने के लिए चोर दुकान में घुसे। चोरी के दौरान ही इस घटना को अंजाम दिया गया।
फटिक धीवर की हत्या सिर पर वार कर की गई है। खून के बहने से पूरा फर्श लाल हो गया है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे।
मामले की जानकारी मिलते ही चास मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची। चास एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। चास मुफसिल पुलिस और चास एसडीपीओ घटना की हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं।