बेतिया। बेतिया-गोपालगंज सीमा पर स्थित भगवानपुर दियारा में जहां नाव पर लदा एक ट्रैक्टर गंडक नदी में पलट गया। उस पर लगभग दो दर्जन लोग सवार थे। ट्रैक्टर पर सवार होकर लोग गंडक पार अपने खेत पर जा रहे थे। लेकिन ट्रैक्टर जैसे ही नाव पर चढ़ाया गया, वैसे ही ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया। फिर लोगों से लदा ट्रैक्टर गंडक नदी में जा गिरा।
किसी तरह एक दर्जन से अधिक लोग तैर कर नदी से बाहर निकले, लेकिन अब भी ट्रैक्टर और आधा दर्जन लोग लापता हैं। डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय और गोपालगंज एसडीपीओ संजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है। महिला को बाहर निकाला गया था और उसे इलाज के लिए गोपालगंज ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई।