गिरिडीह। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिरोध दिवस के दौरान घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को पुलिस ने मुफस्सिल और ताराटांड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किया, जहां तीनों फिर से किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
बताया जा रहा है कि तीनों गिरफ्तार नक्सली खुखरा थाना क्षेत्र के राजू मुर्मू, अजीत बेसरा और विजय सोरेन हैं। उनके पास से पुलिस ने 10 केजी का एक केन बम, 50 से अधिक नक्सली पोस्टर, एक कट्टा, एक जिंदा गोली व मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नक्सली एक बार फिर से गिरिडीह में मोबाइल टावर और पुलिया उड़ाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए तीनों बैठक कर रहे थे। इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली, तो इलाके में घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों नक्सली 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं। एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में 21 से 26 जनवरी तक मनाए गए प्रतिरोध दिवस के दौरान मधुबन और खुखरा में मोबाइल टावर और डुमरी के नुरंगों में पुल उड़ाने में तीनों नक्सली कृष्णा हांसदा के साथ मौजूद थे।
तीनों नक्सली शीर्ष नक्सलियों को बाइक से लेकर आने-जाने का काम करता है। इसके अलावा पुलिस की हर गतिविधियों की रेकी करते थे़।