अमेरिका। दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पटी है। यह बात इस महिला पर बिल्कुल सटीक बैठती है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली एक 47 वर्षीय महिला पर बच्चों के लिए एडल्ट पार्टी (Adult Party) आयोजित करने का आरोप लगा. हैरत की बात यह है कि महिला इस एडल्ट पार्टी में अपने 15 वर्षीय बेटे और उसके दोस्तों को शामिल करती थी. इस अजीबोगरीब पार्टी में महिला खुद अपने हाथों से इन बच्चों को उन्हें शराब परोसती और यौन संबंध (Sexual Relations) बनाने के लिए प्रेरित करती. इन हरकतों का पता चलने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
‘डेली मेल’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, शैनन ओ-कॉनर नाम की महिला अपने घर में एडल्ट पार्टी पार्टी आयोजित करती थी. इस पार्टी में वह अपने बेटे के किशोर दोस्तों को बुलाती थी, जिसमें लड़के-लड़कियां दोनों शामिल होते थे. पार्टी में वह उन्हें शराब पिलाती और शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेरित करती. रिपोर्ट के मुताबिक महिला पार्टी में शामिल बच्चों को संबंध बनाते देख काफी खुश होती और उन दृश्यों को एन्जॉय करती थी. महिला की इस एडल्ट पार्टी में बच्चे ज्यादा शराब पीकर कई बच्चों की तबीयत भी खराब हो जाती थी और कई तो बेहोश भी हो जाते थे.
इसलिए यह महिला बच्चों के घरवालों से छुपाकर ऐसी पार्टियां करती थी. यहां तक कि उसने अपने पति को भी इसकी भनक नहीं लगने दी. महिला बच्चों से पार्टी के बारे में किसी को न बताने का दबाव डालती थी. आरोप है कि इसके लिए वह उन्हें मारती भी थी. महिला की इस हरकत का खुलासा होने के बार पुलिस ने उसके खिलाफ 39 आपराधिक मामले दर्ज किये हैं, जिसमें यौन उत्पीड़न से लेकर नाबालिगों को शराब पिलाना तक शामिल है. दोष सिद्ध होने पर उसे कई साल की जेल होने की संभावना है.