10 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, ट्रेवल प्लान से पहले देख लें पूरी लिस्ट

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण रेल यातायात अब तक सामान्य नहीं हो सका है। वहीं इस बार मौसम की खराबी के कारण भी कई मौकों पर ट्रेनें नहीं चल सकीं। इस बीच, भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने फरवरी के लिए बड़ा अपडेट किया है।

जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी तक बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द रहेंगी। यात्रियों से अपील है कि वे अपना प्लान बनाने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। हालांकि इस बार कोरोना या खराब मौसम नहीं, बल्कि रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य होने से यातायात बाधित रहेगा।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने 1 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। ट्रेनों की सूची में बिलासपुर-भोपाल और जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर डिवीजन के जैठारी-चुल्हा रेलवे खंड में स्टेशनों को जोड़ने वाली तीसरी लाइन पर चल रहे निर्माण के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

2 फरवरी – ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) संतरागाछी एक्सप्रेस। 3 फरवरी – ट्रेन नंबर 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस। 5 फरवरी – ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द। 6 फरवरी – ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द। 1 फरवरी से 8 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।

31 जनवरी से 7 फरवरी तक ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। 1 फरवरी, 6 और 8 फरवरी- ट्रेन संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द। 2 फरवरी, 7- ट्रेन संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द। 2 फरवरी से 4 फरवरी तक ट्रेन संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4 फरवरी से 6 फरवरी तक ट्रेन संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 9 फरवरी – ट्रेन संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 3 से 10 फरवरी – ट्रेन संख्या 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।