नरकटियागंज (बिहार)। एक कुरियर कंपनी का स्टाफ ग्राहकों के साथ ‘बड़ा’ खेल करता था। इसकी जानकारी मिलने के बाद शाखा के सिक्युरिटी प्रबंधक ने इसकी शिकायत पुलिस को की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। यह मामला बिहार के नरकटियागंज के शिकारपुर का है।
जानकारी के मुताबिक हरदिया निवासी आशीष कुमार डेल्हीवेरी लिमिटेड कुरियर कंपनी की नरकटियागंज शाखा में काम करता था। वह कुरियर के माध्यम से आने वाले कीमत समान की फेरबदल कर देता था। उक्त समान की जगह ग्राहकों को कुछ और थमा देता था। इसकी जानकारी शाखा के सिक्युरिटी प्रबंधक सुजीत कुमार गिरी को मिली।
प्रबंधक ने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए उक्त कुरियर स्टाफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुरियर कंपनी के सिक्युरिटी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आरोपी कुरियर में आये महंगे सामान लेकर अपने घर चला जाता था। दूसरे दिन उसे बदलकर डिलीवरी के लिए भेजता था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रबंधक के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बताते चलें कि बीते 7 जनवरी, 2022 को नगर के वार्ड संख्या 9 निवासी सेजल ने करीब 38 हजार का लेपटॉप मंगाया था। कुरियर पैकेट खोलने के बाद उसमें स्वेटर और मार्बल का टुकड़ा निकला था। इसकी शिकायत उसने थाने में की थी।