तेज रफ्तार आ रही ट्रेन के सामने शख्स ने महिला को दिया धक्का, फिर जो हुआ…देखें वीडियो, रौंगटे खड़े हो जाएंगे

दुनिया
Spread the love

बेल्जियम। रेलवे स्टेशन हो या फिर मेट्रो, हमेशा ट्रैक से कुछ दूरी पर खड़े रहने की हिदायत दी जाती है लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है, जिस पर हम आसानी से भरोसा नहीं कर पाते। तेज रफ्तार से आने-जाने वाली ट्रेन से लोग भले ही दूरी बनाकर खड़े रहे, लेकिन अगर ट्रेन करीब आ जाए और कोई धक्का दे दे तो शायद ही उसकी जान बच पाए।

जी हां, सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेन के सामने एक महिला को जोरदार धक्का दे दिया। अगर कैमरे पर यह फुटेज रिकॉर्ड न हुआ होता तो शायद कोई भरोसा नहीं कर पाता।

गौरतलब है कि ब्रसेल्स में एक शख्स ने एक महिला को जान बूझकर आने वाली ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जो चौंकाने वाले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। समाचार वेबसाइट आरटी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम बेल्जियम की राजधानी के रोजियर मेट्रो स्टेशन पर हुई। गनीमत रही कि समय से पहले ही ट्रेन रुकने से महिला बिना किसी चोट के बचने में सफल रही। यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

ब्रुसेल्स इंटरकॉम्यूनल ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रवक्ता गाइ सबलोन ने द ब्रुसेल्स टाइम्स को बताया, ‘ड्राइवर ने होशियारी के साथ इस घटना में महिला की जान बचा ली, लेकिन वह इससे सदमे में है और खुद को दोषी जैसा महसूस कर रहा है। महिला और मेट्रो ड्राइवर दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया और उन्हें जल्द ही घर लौटने की अनुमति दे दी गई।